बजाज अगले साल उतारेगी फुल्ली अपडेट पल्सर रैंज
Page 2 of 4 05-12-2016
कुछ महीनों पहले ही बजाज आॅटो के मैनेजिंग डायरेक्ट राजीव बजाज ने साल के आखिर में अपनी पूरी पल्सर रैंज को अपडेट करने की बात मीडिया से कही थी। आने वाली 15 तारीख यानि 15 दिसम्बर को कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक लाॅन्च होने जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अपडेट रैंज अगले साल की शुरूआत में लाॅन्च हो सकती है। तब तक नोटबंटी का असर भी काफी हद तक खत्म हो जाएगा।
Tags : Bajaj Auto, Bajaj Pulsar, Dominar 400, Superbike, Hindi News, Auto News
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































