हीरो स्प्लैंडर आईस्मार्ट 110 कल होगी लाॅन्च
   Page 2 of 4  13-07-2016  
                
               
                          इस मोटरसाइकिल की सबसे खास बात इसका स्टार्ट-स्टाॅप फंक्शन (i3S टेकनोलाॅजी) है जिसमें न्यूटन में गियर डालने पर 5 सैकेंड के बाद इंजन खुद-ब-खुद बंद हो जाता है, वहीं फिर क्लच दबाने पर इंजन स्टार्ट भी हो जाता है। ट्रैफिक और जाम की स्थिति में यह टेकनोलाॅजी काफी फायदेमंद तो है ही, फ्यूल सेव करने में भी सहायक है।
   Tags :  Hero Splendor iSmart 110,  Hero MotoCorp,  engine,  Bike,  Motorcycle,  PS,  NM,  i3S technology,  start-stop system
            
          

































