Hero Splendor iSmart 110 लाॅन्च, कीमत 53,300 रूपए
   Page 3 of 4  14-07-2016  
                
               
                          
                इसकी डिजाइन तो आईस्मार्ट 100cc की तरह ही है लेकिन उससे कहीं ज्यादा स्टाइलिश भी है। यह पिछली बाइक की तरह ड्यूल कलर पेंट में है लेकिन इसे रेड-ब्लैक, सिल्वर-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट रेड कलर में उतारा गया है। 
                 
                 
                
                
फीचर्स की बात करें तो यहां 18 इंच के ब्लैक अलाॅय व्हील, हाईड्राॅलिक शाॅक्स, स्टाइलिश ड्यूल टोन रियर व्यू मिरर, डिजिटल-एनालाॅग इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि को शामिल किया गया है। लेकिन सबसे खास फीचर है आॅटोमैटिक हैडलैंप आॅन (AHO), जो सेगमेंट में पहली बार है।  
				    
            
   Tags :  Hero Splendor iSmart 110,  Hero MotoCorp,  engine,  Bike,  Motorcycle,  PS,  NM,  i3S technology,  start-stop system
            
          

































