बाइक चाहिए, वो भी 50 हजार के अंदर, ये हैं टाॅप 10 आॅप्शन
महिन्द्रा सेंटुरो (Mahindra Centuro)
अपने रफ-टफ लुक और इंजन के आगे ड्बल गोल्डन गार्ड से यह बाइक ध्यान खिंचती है। ब्लैक अलाॅय, सिल्वर क्लेडिंग और फ्रंट डिस्क ब्रेक यहां मिलेंगेे जो इस सेगमेंट में पहली बार है। वैसे तो यह बाइक किट व सेल्फ स्टार्ट दोनों में उपलब्ध है। खास बात यह है कि हालही में कंपनी ने इसका मिरजा स्पेशल एडिशन भी लाॅन्च किया है जो आने वाली फिल्म हर्षवर्धन स्टारर मिरजा पर बेस्ड है। हर्षवर्धन बाॅलीवुड के झकास हीरो अनिल कपूर के बेटे हैं। यह बाइक 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। टाॅप स्पीड 92 किमी प्रति घंटा और 85.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज है।
इंजन - 106.7cc, SOHC
पावर - 8.5bhp
टाॅर्क - 8.5Nm
कीमत - 49,936 से 56,918 के बीच (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यह भी पढेंः Sales Report: Hero Motocorp फिर टाॅप पर
Related Articles
सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
































