बाइक चाहिए, वो भी 50 हजार के अंदर, ये हैं टाॅप 10 आॅप्शन
Page 5 of 10 06-10-2016
Hero HF Down
यह हीरो की काफी पाॅपुलर एंट्री लैवल बाइक है जो पुरानी डाॅन का ही अपडेट अवतार है। जिन लोगों को अभी भी गोल हंडे वाली बाइक पसंद है, उनके लिए यह मोटरसाइकिल काफी अच्छी है। इस बाइक में 100cc का इंजन लगा है जो 83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। टाॅप स्पीड 87 किमी प्रति घंटा है।
इंजन - 97.2cc, एयरकूल्ड, 4 स्ट्राॅक
पावर - 7.8bhp
टाॅर्क - 8.04Nm
कीमत - 42,823 रूपए से शुरू (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































