पूरी तरह स्वदेशी है यह बाइक और इसकी एडवांस टेकनोलाॅजी
   Page 2 of 7  30-07-2016  
                
               
                          हीरो स्प्लैंडर, पैंशन व करिज्मा आदि ऐसी ही कुछ बाइक हैं जिनकी राॅयल्टी होंडा को मिलती है। इससे बचने के लिए हीरो मोटोकाॅर्प अपनी खुद की टेकनोलाॅजी के साथ खुद के इंजन की भी मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। इसी का पहला रिजल्ट है स्प्लैंडर आईस्मार्ट110। इसमें लगा इंजन हीरोमोटोकाॅर्प का ही लोकल मैन्युफैक्चरिंग है जबकि इसकी i3S टेकनोलाॅजी भी स्वदेशी है।


































