Hero Achiever150 का स्पेशल एडिशन, मिलेंगी केवल 70 बाइक
Page 1 of 5 27-09-2016
हीरो मोटोकाॅर्प (Hero MotoCorp) देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है। प्रिमियम मोटरसाइकिल केटेगिरी में कंपनी की पैठ देश के साथ-साथ विदेश में भी काफी गहरी है। अब तक 70 मिलियन (करीब 7 करोड़) ग्राहकों का भरोसा हीरो मोटोकाॅर्प के साथ है। इसी पल को यादगार बनाने के लिए कंपनी ने नई अचीवर-150 का स्पेशल एडिशन देश में लाॅन्च किया है। खास बात यह है कि इसकी केवल 70 यूनिट ही देशभर में उतारी जाएंगी।
Related Articles
सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
































