ये हैं देश में जल्दी लाॅन्च होने वाले टाॅप 5 स्कूटर/बाइक, डालिए एक नज़र
Page 3 of 6 11-06-2016
2. Bajaj Pulsar CS400
हमारी लिस्ट में दूसरा नाम है बजाज CS400 का, जो एक क्रूज़र स्पोर्ट्स बाइक है। यह पल्सर की सबसे अधिक पावर वाली और इस साल की मोस्ट वेटिंग बाइक है। खासतौर पर युवाओं को इस बाइक का खास इंतजार है। अब तक बजाज कम्प्यूटर बाइक्स के लिए ही जाना जाता था लेकिन जब से इस कंपनी का टाईअप आॅस्ट्रिया की कंपनी केटीएम से हुआ है तब से बाइक लवर्स का नजरिया बजाज को लेकर बदला था। इस साल दिवाली के आसपास CS400 के देश में लाॅन्च होने के पूरे आसार हैं। इस बाइक में 372.3सीसी क्षमता वाला इंजन लगा होगा जो 40bhp का पावर और 32Nm टाॅर्क जनरेट करेगा।
अनुमानित समय: अक्टूबर, 2016
अनुमानित कीमत: 1.8 लाख रूपए के करीब
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































