टीवीएस की एक्सएल-100 अब कर्नाटका में भी उपलब्ध, कीमत 29,879 रूपए
देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) ने कर्नाटका में अपनी पाॅपुलर एक्सएल-100 (XL 100) मोपेड को उतारा है। कंपनी अपनी इस मोपेड (Moped) को देश के चुनिंदा बाजारों में ही बेच रही है। अब लिस्ट में कर्नाटका भी जुड़ गया है। एक्सएल-100 (XL 100) की कीमत 29,879 रूपए (एक्स-शोरूम, कर्नाटका) रखी गई है।
किफायती कीमत, चलाने में आसान और दमदार इंजन के चलते टीवीएस (TVS) की यह मोपेड ग्रामीण इलाकों में ट्रांस्पोर्टेशन के लिए काफी पाॅपुलर है। इसकी पिछली सीट को फोल्ड करने यहां काफी सारा और भारी सामान रखने की सुविधा दी गई है। एक्सएल-100 (XL 100) में 99.7सीसी का 4 स्ट्रोक पेट्रोल इंजन लगा है जो अधिकतम 4bhp की पावर देता है। इसकी टाॅप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। बाजार में यह ब्लैक, रैड, ग्रीन, ब्लू और ग्रे सहित 5 रंगों में उपलब्ध है।
यह भी पढेंः नए अवतार में आया होंडा डीओ, कीमत 48,264 रुपए
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































