दिवाली स्पेशलः जल्दी लाॅन्च होंगे ये टाॅप 5 स्कूटर व बाइक
Page 2 of 6 28-09-2016
5. हीरो पैशन आईस्मार्ट (Hero Passion iSmart)
इस लिस्ट में पहला नाम है हीरो पैशन आईस्मार्ट का। फिलहाल हीरो मोटोकाॅर्प की पैशन प्रो मार्केट में उपलब्ध है। यह उसी का अपडेट वर्जन है लेकिन इसमें हीरो की लेटेस्ट आई3एस टेकनोलाॅजी लगी है। यह टेकनोलाॅजी 10 सेकेंड के बाद बाइक इंजन आॅफ और क्लच दबाने से आॅन होने की टेकनिक पर बेस्ड है। इसके अलावा, कोई बदलाव इस बाइक में नहीं मिलेगा। इस बाइक में पहले की तरह 110cc का इंजन लगा होगा जो 65 किमी प्रति लीटर (kmpl) के करीब माइलेज देगा। मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट्स, होंडा लीवो और हीरो की स्प्लैंडर आईस्मार्ट-110 से है। अनुमानित कीमत 58,767 रूपए (एक्स-शोरूम) के करीब है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































