अशोक लीलैंड ने उतारी कैप्टन 40iT ट्रैक्टर सीरीज़
   Page 1 of 1  13-07-2016  
                
              
                          
                देश की दूसरी बड़ी कमर्शियल कंपनी अशोक लीलैंड ने बैंगलुरू में अपनी कैप्टिन ट्रक सीरीज़ में एक और प्रोडक्ट जोड़ा है। यह है कैप्टिन 40iT ट्रैक्टर। हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप वाली कंपनी ने इस ट्रैक्टर को भारतीय जरूरतों को पूरी तरह ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 
                 
                 
                
                
इस ट्रैक्टर को रोड व अन्य कंडिशन पर 23 लाख किमोमीटर की हार्ड टेस्टिंग के बाद ही उतारा गया है। कैप्टिन ट्रैक्टर सीरीज़ के केबिन को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है, साथ ही माइलेज बेहतर बनाने के लिए नए इंजन 40T/49T का इस्तेमाल किया गया है। 
यह भी पढेंः महिन्द्रा की सेल्स रिपोर्ट में 20.33 प्रतिशत का उछाल
  
				    
            
   Tags :  Ashok Leyland,  Captain 40iT,  Tractor,  Hinduja Group,  Captain series
            
          Related Articles
                महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
                































