स्मॉल फार्मिंग के लिए लॉन्च हुआ Jivo Tractor
   Page 1 of 3  14-08-2017  
                
               
                          छोटे ट्रैक्टर्स व स्मॉल फार्मिंग पर ध्यान देते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 25hp केटेगिरी में जीवो ट्रैक्टर रैंज उतारी है। यह छोटा ट्रैक्टर है जो लाइनिंग फसल व बागवानी की खेती के लिए एकदम परफेक्ट है। यह ट्रैक्टर 4WD (आॅल व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ उपलब्ध है। कीमत 4 लाख रूप्ए से शुरू होती है जो एक्सशोरूम, कर्नाटक के अनुसार है। महिंद्रा जीवा एक अत्यंत बहुमुखी ट्रैक्टर है जिसका उपयोग फसल देखभाल, भूमि तैयार करने और अंतर संस्कृति गतिविधियों सहित कई अनुप्रयोगों में किया जा सकता है। टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। ट्रैक्टर का कॉम्पैक्ट आकार और उच्च शक्ति छोटे खेतों के लिए आदर्श है। छोटे किसान जो एक बजट ट्रैक्टर चाहते हैं, उनके लिए यह फायदेमंद है।
   Tags :  Mahindra Tractors,  Jivo Tractors,  speed,  AWD,  new launches,  Hindi news
            
          Related Articles
 
                महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
 
                































