अच्छे मानसून का असर दिखा, Eicher Motors की बिक्री 22 फीसदी बढ़ी
   Page 1 of 1  04-09-2017  
                
               
                          चौपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स लिमिटेड की बिक्री में पिछले महीने 22 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले जारी किए गए एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने पिछले महीने कुल 67,977 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के अगस्त में कुल 55,721 वाहनों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने यह भी कहा कि नजदीक वल्लम वाडागल में अपने तीसरे विनिर्माण संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। वल्लम वाडागल संयंत्र 50 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का उत्पादन किया जाएगा। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उसने तीनों संयंत्रों की संयुक्त उत्पादन क्षमता 8,25,000 वाहनों का करने का लक्ष्य रखा है।
Related Articles
 
                महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
 
                































