Jeep Compass आ रही है पसंद, 8 हजार से ज्यादा हो चुकी है बुकिंग
Page 1 of 3 30-08-2017
नई एसयूवी जीप कंपास भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। लॉन्च के केवल तीन दिन के अंदर ही इस लग्ज़री कार को एक हजार एडवांस बुकिंग मिली थी। अब जानकारी मिली है कि आठ हजार से ज्यादा ग्राहक इस एसयूवी की एडवांस बुकिंग अब तक करा चुके हैं। इसके अलावा, 84 हजार लोगों के डीलरशिप तक जाने की भी खबर है। जीप की यह पहली मेड इन इंडिया कार है जिसे काफी अफॉर्डेबल प्राइस टैग के साथ उतारा गया है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...


































