DSK Hyosung ने उतारा Aquila 250 का लिमिटेड एडिशन
   Page 1 of 3  01-03-2017  
                
               
                          डीएसके ह्यूसाॅन्ग ने अपनी क्रूज़र बाइक अकूला 250 का लिमिटेड एडिशन पेश किया है। इस हैवी मोटरसाइकिल को माइनर काॅस्मैटिक बदलावों के साथ उतारा गया है। खास बात यह है कि इस लिमिटेड एडिशन की केवल 100 मोटरसाइकिलें ही देशभर में बेची जाने वाली हैं। कहने का मतलब है कि केवल 100 ग्राहक ही इस लिमिटेड एडिशन को खरीद पाएंगे। इस मायने में यह क्रूज़र बाइक काफी खास बन जाती है। अकूला 250 का दाम 2.94 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गया है।


































