कुछ अलग है DUCATI की इस क्रूज़र बाइक का अंदाज
   Page 1 of 3  03-08-2017  
                
               
                          परफॉर्मेंस क्रूज़र बाइक के तौर पर पॉपुलर डुकाटी ने अपनी एक और बाइक देश में उतारी है। इस मोटरसाइकिल का नाम है Scrambler Cafe Racer (स्क्रैम्बलर कैफे रेसर), जिसकी कीमत 9.32 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। यह एक सुपर क्रूज़र बाइक है जो रेसिंग ट्रैक पर भी उतनी ही सक्सेस है जितनी की सड़कों पर। यह सिंगल सीटर मोटरसाइकिल है जो ड्बल एग्जॉस्ट पंप के साथ उपलब्ध है। इस क्रूज़र को सिंगल ब्लैक फ्रेम कलर और गोल्डन अलॉय व्हील के साथ उतारा गया है। सेगमेंट में यह मोटरसाइकिल ट्राएम्प बॉनविले TA-1100 को टक्कर देती नजर आएगी।


































