Bajaj की स्टाइल व KTM के इंजन से बनेगी यह बाइक
   Page 2 of 3  05-07-2017  
                
               
                          अन्य जानकारी के अनुसार, दोनों कंपनियां मिलकर 2 बाइक उतारने की योजना बना रही है। जिनका नाम विटपिलेन 401 और स्वार्टपिलेन 401 होगा। इसके बारे में बजाज ऑटो और केटीएम ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों कंपनियां इन बाइक्स को वर्ल्डवाइड लांच करने वाली हैं। इन बाइक्स को भारत में बनाया जाएगा।


































