2017-Hyundai Verna की बुकिंग शुरू, अगले महीने हो सकती है लॉन्च
Page 2 of 4 20-07-2017
नेक्स्ट-जेनेरेशन हुंडई वरना को पहले वाली फ्ल्यूडिक स्कल्पचर 2.0-डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस कार की लंबाई 4385mm, चौड़ाई 1729mm, ऊंचाई 1450m और व्हीलबेस 2580mm है। कंपनी का दावा है कि ह्युंडई वर्ना के ड्राइविंग डायनेमिक्स को पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर किया गया है। कार की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बताई जा रही है।


































