Chevrolet Beat का फेसलिफ्ट वर्जन जुलाई में होगा लाॅन्च
Page 3 of 3 02-05-2017
इंजन में कोई बदलाव होने की संभावना कम ही है। बीट का मौजूदा वर्जन 1.0 लीटर डीज़ल इंजन के साथ है जो 57bhp की पावर और 143Nm टाॅर्क जनरेट करता है। पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर इंजन लगा होगा जो 77bhp की पावर के साथ 107Nm टाॅर्क जनरेअ करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ इस मशीन को जोडा गया है। डीज़ल माॅडल के साथ आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) आने की उम्मीद है।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































