Chevrolet Beat का फेसलिफ्ट वर्जन जुलाई में होगा लाॅन्च
   Page 1 of 3  03-05-2017  
                
               
                          शेवरले बीट हैचबैक सेगमेंट में एक पाॅपुलर कार है। लंबे समय से इस कार में कोई अपडेट नहीं हुआ है और अपडेट वर्जन आने की खबरें काफी समय से लगातार आ रही हैं। लेकिन पक्की खबर अभी तक नहीं आई। अब इस हैचबैक के फेसलिफ्ट वर्जन के जुलाई महीने में आने की संभावना है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में पक्की जानकारी नहीं लग पाई है लेकिन आईआॅटोइंडिया एक्सपर्ट का यही मानना है कि शेवरले बीट का फेसलिफ्ट वर्जन जुलाई में आएगा।


































