Tata Motors की स्टाइलबैक Tata Tigor देश में लाॅन्च
Page 1 of 5 29-03-2017
टाटा मोटर्स ने अपनी स्टाइलबैक कार टाटा टिगाॅर को देश में उतार दिया है। यह एक सब 4-मीटर यानी एक काॅम्पैक्ट सेडान है जो पूरी तरह से टाटा की टियागो हैचबैक पर बेस्ड है। कुछ फीचर्स अलग हैं लेकिन प्लेटफार्म और डिजाइन एक जैसा है। सेपरेट बूट स्पेस सबसे बड़ा बदलाव है। इस कार को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ लाॅन्च किया गया है। बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी हैं। बुकिंग अमाउंट 5 हजार रूपए है जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। दाम 4.7 लाख रूपए से शुरू है जो 7.09 लाख रूपए तक जाता है।


































