इस साल लाॅन्च होंगी ये नई सेडान, जानिए फीचर्स-पार्ट 1
Page 5 of 7 12-01-2017
4. हुंडई वरना (Hyundai Verna)
हुंडई की नई 2.0 फ्लूडिक डिजाइन पर बेस्ड यह कार कंपनी की परफाॅर्मेंस सेडान मानी जाती है। इस साल वरना का अपग्रेड वर्जन आने को तैयार है। नया माॅडल चाइना मार्केट में हाल ही में लाॅन्च हुआ है। यह रेग्युलर माॅडल से लंबा और चैड़ा है। केबिन में एंड्राॅयड आॅटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाली टचस्क्रीन, सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट और आॅटोमैटिक कलाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।
संभावित लाॅन्च: साल के आखिर तक
अनुमानित कीमत: 10 लाख से 12 लाख रूपए


































