अगले महीने की इस तारीख को आएगी 2017-Audi A3
   Page 3 of 4  22-03-2017  
                
              
                          इस कार को डीज़ल के साथ एक नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसके डीज़ल माॅडल में 2.0 लीटर इंजन लगा है जो पहले की तरह 143PS की पावर के साथ 320mm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं विकल्प में इसका पेट्रोल माॅडल भी है जिसमें नया 1.4 लीटर TFSI इंजन लगा है, जो A3 केब्रियोलेट में भी लगा है। यह इंजन 150PS की पावर के साथ 250mm का टाॅर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन को 7 स्पीड DSG आॅटोमैटिक और डीज़ल इंजन को 6 स्पीड DSG आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
   Tags :  Audi India,  2017-Audi A3,  A3 Sedan,  Hindi News,  Luxury Cars,  Auto News Hindi
            
          

































