VW Vento में जुडा एक और नया वेरिएंट, यह है HighLine Plus ...
Page 3 of 3 10-04-2017
नई वेंटो में मौजूदा वेरिएंट वाले ही इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर MPI और 1.2 लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड इंजन का विकल्प उपलब्ध है, जबकि डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ केवल DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, डीज़ल वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का ही विकल्प रखा गया है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































