AUDI ने लाॅन्च किया Q3 SUV का पेट्रोल माॅडल
   Page 2 of 4  30-03-2017  
                
              
                          यह पेट्रोल इंजन इस सीरीज़ में भले ही नया और पहला है लेकिन इस इंजन की परफाॅर्मेंस A3 केब्रियोलेट में देखी जा चुका है। इस कार में लगा 1.4 लीटर TFSI टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन 150PS की पावर के साथ 250Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। यह एक FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) एसयूवी है जिसे 6 स्पीड एस-ट्राॅनिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। माइलेज 16.9 किमी प्रति लीटर का बताया जा रहा है जबकि 0-100 की स्पीड तक यह इंजन 8.9 सैकेंड में पहुंचता है।
   Tags :  Audi Q3 Petrol,  Baby SUV,  New Launches,  Hindi News,  Auto News
            
          

































