Bahubali के पास है इन कारों का काफिला, जानना चाहेंगे ...
Page 2 of 4 28-04-2017
राॅयल रोल फैंटम (Rolls Royce Phantom)
लग्ज़री और रईसी कारों का दूसरा नाम राॅयल रोल ब्रांड की फैंटल कार की सवारी करते हैं बाहुबली उर्म प्रभाष। बाॅलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान और प्रियंका चोपडा तक इस ब्रांड की कारों का शौक फरमाते हैं। यहां तक की तेलगू स्टार चिरंजीवी के पास भी यही कार है। बाहुबली-1 की बेशुमार सफलता के बाद फिल्म नगर के कृष्णा राजू ने प्रभाष को यह लग्ज़री कार गिफ्ट की थी। यह कार एक लग्ज़री सेडान के साथ एक एसयूवी भी है। इस कार में 6.7 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 453bhp पावर के साथ 720Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। टाॅप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है। इस कार का दाम है 8.19 करोड़ रूपए।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































