जानते हैं कौनसी कार है यह रेड ब्यूटी
Page 4 of 5 08-02-2017
केबिन भी काफी हद तक रिफ्रेश है। नया 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और फ्लेट इंस्ट्रूमेंट पैनल यहां देखने को मिलेगा। 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर यहां मौजूद है। एसी वेंट्स को अलग डिजाइन में डैशबोर्ड पर फिट किया है जबकि सीटें मिलानो लैदर अपोहस्ट्री के साथ है। इसके अलावा, आॅडी फोन बाॅक्स, ड्यूल जोन एयर कंडिशन, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर व्यू मिरर, सेफ्टी के लिए 5 एयरबैग और एबीएस व ईबीडी जैसे फीचर्स यहां लिस्ट में है। इलेक्ट्राॅनिक आॅपरेट होने वाली फेब्रिक रूफ यहां दी गई है जिसे 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर लगाया या फिर हटाया भी जा सकता है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































