Donald Trump भी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, उनका कलेक्शन ...
अमेरिका के नवनिर्वाचित और 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपना पदभार संभाला है। इससे पहले ट्रंप एक रियर एस्टेट कारोबारी थे और अपनी लग्ज़री लाइफ और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए खासे पाॅपुलर रहे हैं। फोब्र्स के अनुसार उसकी आमदनी 4 अरब डाॅलर (करीब 25,600 करोड़ रूपए) आंकी गई है। यह स्थिति तो तब है जब पिछले साल के हिसाब से उनकी सालाना इनकम में 80 करोड़ डाॅलर की कमी दर्ज हुई है। खैर, हमें उनकी प्रोपर्टी और जायदाद से कोई मतलब नहीं है। हमें मतलब है उनके गैराज में खड़ी लग्ज़री कारों की संख्या से। डोनाल्ड ट्रंप लग्ज़री कारों का शौक फरमाते हैं और उनके पास कई एक से बढ़कर एक लग्ज़री और फास्ट कारों का काफिला मौजूद है। आइए, डालते हैं एक नजर उनके इस काफिले पर ...
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































