अगले साल से रफ्तार पकड़ेंगी Flying Car, बुकिंग शुरू
Page 4 of 4 21-02-2017
फिलहाल यह सब कुछ अभी तक आॅन-पेपर है जिसे हकीकत बनने में 2 साल से भी कम का वक्त लगेगा। कंपनी के अनुसार पहले इस कार के 90 पियोनीर एडिशन माॅडल तैयार किए जाएंगे जिनका दाम 4.02 करोड़ रूपए होगा। इस स्टाॅक के बिकने के बाद लिबर्टी स्पोर्ट माॅडल उतारा जाएगा जिसकी कीमत 2.67 करोड़ रूपए होगी। एडवांस बुकिंग पूरी दुनियाभर में शुरू हो चुकी है। जो भी ग्राहक इस कार की इच्छा हो वह कंपनी की वेबसाइट PAL-V पर जाकर एडवांस बुकिंग करा सकते हैं।
Tags : Flying Cars, PAL-V, Liberty, Pal -V Liberty, Luxury Cars, Hindi News, Auto News Hindi
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































