Jaguar ने लाॅन्च की XE डीज़ल, उम्मीद से कम है दाम
Page 3 of 3 22-05-2017
XE डीज़ल में XF सेडान और F-Pace एसयूवी वाला 2.0 लीटर का इंजेनियम इंजन दिया गया है, इस इंजन की पावर 180PS और टॉर्क 430Nm है। यह इंजन जगुआर के 8-स्पीड AT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) से जुड़ा है। इससे पहले XE सेडान केवल 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध थी, डीज़ल इंजन का विकल्प आने के बाद इसकी बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।


































