इस साल लाॅन्च होने वाली टाॅप 5 Hybrid Cars
   Page 5 of 5  05-01-2017  
                
              
                          
                हुंडई आईकाॅनिक (Hyundai Ioniq) 
                 
                 
                
                
यह कार कोरियन कंपनी की लग्ज़री सेडान है जो कंपनी की देश में पहली हाईब्रिड कार होगी। इस कार में वरना में लगा 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 105PS की पावर के साथ ही 147Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। साथ ही इस कार के बोनट में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 61PS की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। काॅम्बिनेशन में यह मशीन 166PS की पावर जनरेट कर सकेगी। यह एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी जिसमें 6 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबाॅक्स मिलेगा। इस कार के अप्रैल-मई में आने की उम्मीद है। दाम 30 लाख से 35 लाख रूपए के बीच हो सकता है।


































