Piaggio ने लाॅन्च किया Elegante Edition, कुछ खास है इसकी स्टाइल
   Page 2 of 3  12-05-2017  
                
               
                          वेस्पा एलिगेंट में 150cc का इंजन लगा है जिसका परफाॅर्मेंस पहले ही वेस्पा सीरीज़ में देखी जा चुकी है। 12 इंच के अलाॅय व्हील व ट्यूबलैस टायर, ट्विन लेदर सीट, एलिगेंट बैज़, फ्रंट बंपर के साथ चारों ओर क्रोम गार्ड किट और फ्लाई स्क्रीन जैसे फंक्शन यहां आपको देखने को मिलेंगे। बाकी के फीचर्स वेस्पो के स्कूटर्स जैसे ही हैं। आपको बता दें कि 150सीसी सेगमेंट में पियोजियो के SXL150 और VXL150 स्कूटर्स पहले से ही मौजूद हैं।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें


































