Suzuki ने बंद की Swish और Slingshot की बिक्री
Page 1 of 3 21-04-2017
सुजु़की मोटर्स ने अपनी प्रिमियम सेगमेंट की स्लिंगशॉट मोटरसाइकिल और 125cc वाले स्विस स्कूटर की बिक्री बंद कर दी है। इन दोनों वाहनों को सुजु़की की आॅफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। सुजुकी स्लिंगशॉट और स्विस की कमजोर बिक्री के कारण कंपनी ने दोपहिया वाहनों को बंद कर दिया है। यह भी बताया गया है कि सुजुकी दोपहिया वाहनों की एकड़ इकाई की बिक्री को बेचने में सक्षम थी और यही कारण है कि उन्हें पीछे छोड़ने का कारण है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश


































