दिखने में स्टाइलिश, पावर है दमदार, यह है DSK-Benelli 302R
   Page 1 of 4  27-07-2017  
                
               
                          अपनी बेहतरीन और शानदार बाइक के लिए पहचाने जाने वाली DSK ने देश में अपनी नई और पावरफुल बाइक बेनेली 302R को लॉन्च कर दिया है। यह एक फुल्ली फेयर्ड लाइटवेट सुपरबाइक है जो टीएनटी 300 बाइक पर बेस्ड है। ड्यूल फ्रंट डिस्क के साथ एबीएस भी यहां दिया गया है जो सेफ्टी राइड को और बेहतर बनाएगा। कीमत 3.48 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। इस स्पोर्ट्स बाइक को पिछले आॅटो एक्सपो में दिखाया गया था। बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसे 30 हजार रूपए से एडवांस बुक कराया जा सकता है।


































