Ducati अगले महीने लाएगी अपनी 2 नई मोटरसाइकिलें
   Page 1 of 3  23-05-2017  
                
               
                          इटालियन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी डुकाटी अगले महीने में अपने दो नए माॅडल लेकर आने की तैयारी में है। इनमें से एक लग्ज़री बाइक और दूसरी मल्टीस्ट्राडा रैंज की मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल हैं Multistrada 950 (मल्टीस्ट्राडा 950) और Monster 797 (मोंसटर 797) स्पोर्ट्स बाइक। दोनों मोटरसाइकिल अगले महीने की 14 तारीख यानि 14 जून को लाॅन्च होनी है। जब यह लाॅन्च होगी तो मोंसटर 797 का मुकाबला कावासाकी Z650 व बेनेली TNT 600i और मल्टीस्ट्राडा 950 का मुकाबला कावासाकी 1000, ट्रायम्फ टाइगर 800 और सुजु़की वी-स्ट्रोम से है।


































