खास उनके लिए जिनके दिल में बसता है बाइक स्टंट ......
Page 2 of 4 13-04-2017
राजस्थान की सरजमीं पर एक सुनसान बिल्डिंग पर शूट किया गया यह एक लाइव स्टंट है जिसे फिल्माया है Steel SILENCERz (स्टीलसाइलेंसर्स) ग्रुप के सदस्य दिग्विजय, टोनी और भवानी ने। तीनों ही फ्री स्टाइल स्टंट राइडर हैं। टीवीएस की अपाचे आरटीआर बाइक से किए गए यह स्टंट किसी जानलेवा माहौल से कम नहीं है लेकिन यह इन तीनों का स्टंट के लिए प्यार ही है जो ऐसे खतरों से खेलने से बाज नहीं आते हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढता जाएगा, आपको इनके किए गए स्टंट और एडवेंचर कलाबाजीयों का मजा और आता जाएगा। स्टाॅपी, बैक फ्लिीपर, बैक व्हील ड्राइविंग सहित कई ऐसे-ऐसे स्टंट हैं जिनके नाम तो केवल ये तीनों ही बता सकते हैं। इस वीडियो में दिखाए गए स्टंट एक से बढ़कर एक हैं, जिन्हें देखकर आप बखुबी समझ सकते हैं।


































