Triumph Speed Triple यह इसका नाम, रफ्तार हवा से भी तेज
   Page 1 of 4  27-06-2017  
                
               
                          परफाॅर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ जल्दी ही अपनी एक और फास्ट बाइक लेकर आ रही है। इस मोटरसाइकिल का नाम है स्पीड ट्रिपल, जो एक नेक्ड बाइक है। इस स्पोर्ट्स बाइक को पहली बार 2015-EICMA मोटर शो में दिखाया गया था। यह मोटर शो इटली के मिलन शहर में आयोजित किया गया था। इस मोटरसाइकिल को इसी साल सितम्बर में लाॅन्च किए जाने की उम्मीद है। नई आने वाली मोटरसाइकिल अपनी सीरीज़ वाली अन्य बाइक की तरह ही है, बस इसे थोड़ा ज्यादा अग्रेसिव व बोल्ड बनाने की कोशिश की गई है।


































