पोर्श ने उतारी 718 Boxster और Cayman
   Page 1 of 4  15-02-2017  
                
               
                          लग्ज़री कारमेकर पोर्श ने अपनी दो बेबी स्पोर्ट्स कार को देश में उतारा है। इनमें से एक हार्ड टाॅप और दूसरी कनवर्टिबल स्पोर्ट्स कार है। 718 केमैन एक हार्ड टाॅप स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत 81.63 लाख रूपए है जबकि कनवर्टिबल 718 बाॅक्सटर का दाम 85.53 लाख रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली रखा गया है।
   Tags :  Porsche,  718 Cayman,  718 Boxster,  Sports Car,  New Launches,  Hindi News,  Auto News
            
          

































