रफ्तार की बादशाह है Porsche Panamera, टाॅप स्पीड 306 kmph
   Page 1 of 4  22-03-2017  
                
               
                          लग्ज़री स्पोर्टस कार कंपनी पोर्श ने भारत में नई पैनामेरा को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट पैनामेरा टर्बो और पैनामेरा टर्बो एग्जीक्यूटिव में उतारा गया है। इसे फॉक्सवेगन ग्रुप के नए MSB प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। नई पैनामेरा को बनाने में कम वजनी लेकिन मजबूत एल्यूमिनियम का ज्यादा इस्तेमाल हुआ है, यह पहले से 70 किलो कम वज़नी और पांच फीसदी ज्यादा मजबूत है। इसकी कद-काठी को बढ़ाया गया है, नई पैनामेरा पहले से 35mm ज्यादा लम्बी और 5mm ज्यादा चौड़ी और ज्यादा ऊंची है। इसका व्हीलबेस भी पहले से 30mm ज्यादा है। कीमत 1.93 करोड़ रूपए से शुरू है।


































