Bajaj Auto ने रिलाॅन्च की Pulsar NS200 और RS200
Page 3 of 4 07-02-2017
अब आते हैं पल्सर RS200 की तरफ। इस मोटरसाइकिल में BSIV कम्प्लीयंट वाला 199.5cc, ट्रिपल स्पार्क डीटीएस-आई इंजन लगा है जो 24.2bhp पावर के साथ 18.6Nm टाॅर्क जनरेट करता है। एबीएस फंक्शन यहां आॅप्शन दिया गया है। टेकनिकल के अलावा एक अतिरिक्त बदलाव यहां देखने को मिलता है, वह है कलर आॅप्शन। अब इसे रेसिंग ब्लू और ब्लैक कलर में पेश किया है। कीमत 1.21 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गया है।
Tags : Bajaj Auto, Pulsar NS200, Pulsar RS200, New Launches, BSIV, Hindi News, Auto News Hindi
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































