BAJAJ के शोरूम पर दिख सकती है DUCATI की बाइक्स
   Page 2 of 3  25-07-2017  
                
               
                          इस बारे में बात करने पर राजीव बजाज ने कहा कि हम अलायंस को लेकर काफी करीब पहुंच गये हैं। लेकिन यह अधिग्रहण कब होगा इसके बारे में अभी तस्वीर बहुत ज्यादा साफ़ नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो बजाज ऑटो के हित में होगा और इससे बजाज की तरक्की की राह ज्यादा आसान होने की उम्मीद होगी। इस अधिग्रहण की आधिकारिक घोषणा अगले दो हफ्तों में की जा सकती है।


































