जीएसटी इफेक्ट : कारों के बाद अब घटे मोटरसाइकिलों के दाम
Page 2 of 3 03-07-2017
आपको बता दें कि दामों में कटौती अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है। जहां चूंगी कर ज्यादा है वहां दामों में कमी कम और जहां कम है वहां दामों में कमी ज्यादा हुई है।कुछ महंगे मॉडलों के दाम में कुछ बाजारों में 4,000 रुपये तक की कटौती होगी। बयान के अनुसार हरियाणा जैसे एक या दो राज्यों में कुछ मॉडलों के दाम बढ़ सकते हैं। इसका कारण जीएसटी पूर्व दरों का कम होना है।
Related Articles
सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
































