HERO ने उतारी पहले से पावरफुल और स्टाइलिश 2017-Glamour
Page 2 of 4 15-04-2017
2017-हीरो ग्लैमर को तीन माॅडल में उतारा गया है। कार्ब्यूरेटेड ड्रम बाइक की कीमत 59,280 रुपए, कार्ब्यूरेटेड डिस्क ब्रैक की कीमत 61,506 रुपए और फ्यूल इंजेक्टेड डिस्क ब्रैक वेरिएंट की कीमत 69,908 रुपए रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम मुंबई के हिसाब से तय की गई है। कार्ब्यूरेटेड बाइक फ्रंट डिस्क ब्रैक और ड्रम ब्रैक में उपलब्ध है जबकि फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन सिर्फ डिस्क ब्रैक ऑप्शन में उपलब्ध है।
Related Articles
सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
































