आॅटोमोबाइल पर भारी नोटबंदी, दोपहिया बिक्री में गिरावट
Page 2 of 3 03-02-2017
दोपहिया की मांग में कमी
नोटबंदी के बाद दोपहिया वाहनों की मांग में कमी आती दिख रही है। नया साल भी इस बार दोपहिया वाहन डीलरशिप पर भीड़ लाने में कामयाब नहीं हो पाया। सावें फिर से खुद चुके हैं लेकिन यह आंकड़ा ठीक नहीं हो पा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकाॅर्प की बिक्री में 13.54 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में घरेलू बिक्री और निर्यात मिलाकर कुल 5,63,348 वाहन बेचे थे जो इस साल जनवरी में केवल 4,87,088 इकाई रह गई हैं। बाकी कंपनियों की स्थिति भी इससे अच्छी नहीं है।
Tags : Two wheelers, Sales report, Hindi News, Auto News Hindi, NoteBan
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































