भारत में लॉन्च हुई सुजुकी Gixxer SF बाइक
Page 1 of 3 11-08-2017
सुज़ुकी इंडिया ने काफी इंतजार कराने के बाद आखिरकार अपनी फुल् फेयर्ड जिक्सर बाइक को लॉन्च कर ही दिया। लाइट पावर स्पोर्ट्स बाइक का नाम है जिक्सर एसएफ जिसे एबीएस फंक्शन व नई टेकनोलॉजी के साथ पेश किया गया है। एबीएस वर्जन जिक्सर एसएफ का टॉप एंड वर्जन है। डीलरशिप ने 10 हजार रूपए के साथ इस मोटरसाइकिल की एडवांस बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। यह बुकिंग अमाउंट एबीएस वर्जन का है। यहां एबीएस सिंगल चैनल के साथ है जिससे इस बाइक का वजन पहले से हल्का हुआ है लेकिन पकड़ व फुर्ती पहले की तरह ही है। एक खास बात आपको बता दें कि एबीएस केवल फ्रंट व्हील में ही दिया गया है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































