भारत में लॉन्च हुई सुजुकी Gixxer SF बाइक
Page 3 of 3 11-08-2017
सुज़ुकी जिक्सर एसएफ में 154सीसी का एयरकूल्ड इंजन लगा है जो 14.8बीएचपी की पावर के साथ 14एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। वेट केवल 140 किमी है लेकिन एबीएस वर्जन का वेट 1 से 2 किमी ज्यादा है। फ्यूल क्षमता को बढ़ाने के लिए कंपनी ने SEP टेक्नोलॉजी दी है जिसकी मदद से इसकी परफॉरमेंस और माइलेज में इजाफा होता हैफ्यूल क्षमता को बढ़ाने के लिए कंपनी ने SEP टेक्नोलॉजी दी है जिसकी मदद से इसकी परफॉरमेंस और माइलेज में इजाफा होता है।
इस मोटरसाइकिल का दाम 95,499 रूपए है जबकि फ्यूल इनजंक्शन वर्जन की कीमत 99,312 रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली के अनुसार है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































