Hero MotoCorp की ये मोटरसाइकिलें हुई बंद, अब नहीं बिकेंगी
Page 3 of 4 06-05-2017
बात करें स्प्लैंडर आई स्मार्ट की तो इस बाइक को बंद करने की कोई वजह समझ से परे है। स्प्लैंडर व प्रो के बाद यही एक बाइक है जो ग्राहकों में काफी पाॅपुलर रही है। हालांकि इसका 110cc अपडेट वर्जन पिछले साल ही लाॅन्च हुआ है। इस बाइक को AHO और i3S टेकनोलाॅजी से भी अपडेट किया जा चुका है। ड्यूल कलर में उपलब्ध इस बाइक को भारतीय ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस बाइक की कीमत 51,910 रूपए (एक्सशोरूम) है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































