दोपहिया वाहनों पर मिल रहा है 22 हजार तक का डिस्काउंट, जल्दी करें
Page 3 of 4 30-03-2017
अब आप कहेंगे कि यह क्यों हो रहा है। हम आपको बता दें कि भारत सरकार ने BSIII टेकनोलाॅजी वाले स्कूटर्स व मोटरसाइकिलों का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च के बाद बंद कर दिया है। अब BSIV इंजन वाले टू व्हीलर्स ही बेचे और खरीदे जा सकेंगे। ऐसे में दोपहिया वाहन कंपनियों के पास 8.5 लाख वाहनों का हैवी स्टाॅक बचा हुआ है। केवल दो ही बचे हैं और इस स्टाॅक को निकाला जाना है। ऐसे में कंपनियां डिस्काउंट पर नहीं, बल्कि स्टाॅक खाली करने पर ध्यान दे रही है। ऐसे में कुछ डीलरशिप पर यह डिस्काउंट 15 से 20 हजार रूपए का भी हो सकता है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































