इस केटेगिरी के ट्रक बंद कर सकती है Ashok Leyland
Page 2 of 3 30-05-2017
यही वजह है कि कंपनी अब हर क्वाटर में एक नया हैवी प्रोडक्ट मार्केट में उतारने के बारे में विचार कर रही है। बात करें एक टन से कम क्षमता वाले ट्रक्स के बारे में तो पिछले तीन साल में इस कारोबार में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ सालों में इस केटेगिरी के करीब 2.47 लाख व्हीकल देशभर में बेचे गए लेकिन उसमें से 83 प्रतिशत बिक्री केवल टाटा एज़ की है। बाकी बचे 17 प्रतिशत में टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड के अलावा दूसरी कंपनियां भी शामिल हैं। ऐसे में कंपनी को इस कारोबार से उम्मीद कम है। आपको बता दें कि कम डिमांड के चलते कुछ समय पहले कंपनी अपनी स्टाइल एमपीवी को भी बंद कर चुकी है।


































