Maruti Super Carry: नाम काफी पॉपुलर लेकिन सेल में पिछड़ा
Page 1 of 4 11-07-2017
मारूति सुज़ुकी देश की सबसे बड़ी पैसेन्जर कार निर्माता के तौर पर सालों से जानी जाती रही है। अब कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा है और सुपर कैरी को उतारा है। यह एक लाइट कमर्शियल व्हीकल है जिसे मिनी लोडर कहा जा सकता है। लेकिन ताजुब की बात है कि पिछले लॉन्च के 10 महीनों में इसकी केवल 1300 यूनिट बेची गई हैं। आंकड़े अप्रैल, 2017 तक के हैं। जिस तरह से कंपनी की इमेज है, उसे देखते हुए यह सेल कम नहीं बल्कि बहुत ज्यादा कम है। शायद खुद कंपनी को भी इस तरह के रिजल्ट की उम्मीद नहीं थी।


































